Sukanya Samriddhi Account: सरकार ने बेटियों की पढ़ाई और शादी की चिंता दूर करने के लिए एक खास स्कीम की शुरुआत की है। इस योजना का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana -SSY) है। यह पूरी तरह से सरकारी योजना है। यह योजना बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao, Beti Padhao) योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई योजना है। इस योजना का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में जन्म लेने वाली बेटियों को भविष्य में आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़े। इस योजना के तहत निवेश करने पर सरकार जमा राशि पर 8 फीसदी ब्याज दर सालाना आधार पर मुहैया कराती है।