Get App

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी को नहीं होगी पैसों की कमी, सरकार ने खोल दिया खजाना, ऐसे बनाएं लखपति

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए वरदान है। सिर्फ 250 रुपये में अकाउंट खुलवा सकते हैं। इतना ही नहीं इसे पोस्ट से दूसरे पोस्ट ऑफिस या बैंक में भी अकाउंट ट्रांसफर करा सकते हैं। इस योजना के तहत अभिभावकों को 15 साल तक पैसा जमा करना होता है। इसमें टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड May 23, 2023 पर 1:01 PM
Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी को नहीं होगी पैसों की कमी, सरकार ने खोल दिया खजाना, ऐसे बनाएं लखपति
स्मॉल सेविंग स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना में 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है

Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana SSY) चला रही है। यह स्माल सेविंग स्कीम्स है। सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश बेहतर विकल्प है। इस योजना स्कीम के तहत 10 साल से कम उम्र की लड़कियों के पेरेंट्स अपनी बेटियों के नाम से अकाउंट खुलवा सकते हैं। यह एक ऐसी योजना है, जिसमें बेटी को आराम से घर बैठे लखपति बना सकते हैं। इससे बेटी की शिक्षा, शादी का पूरा इंतजाम हो जाएगा। आजकल वैसे भी महंगाई के इस जमाने में एक आम परिवार के लिए अपने सभी बच्चों को अच्छी एजुकेशन दिलाना काफी मुश्किल काम है।

ऐसे में अगर पेरेंट्स सही समय पर अपनी कुछ बचत (Savings) निवेश करना शुरू करें, तो यह मुश्किल काम आसान हो सकता है। अप्रैल से जून 2023 के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के लिए नई ब्याज दर (Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate) 8 फीसदी है। सुकन्या समृद्धि में ब्याज दर हर 3 महीने में तय होती है।

सालाना 1.5 लाख रुपये तक कर सकते हैं जमा

इस योजना के तहत कम से कम 250 रुपये और अधिक से अधिक 1.50 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। सालाना कम से कम 250 रुपये जमा करना होता है। बेटी की उम्र के 18 साल के बाद कुल पैसों का 50 फीसदी निकाल सकते हैं। जिसका इस्तेमाल ग्रेजुएशन या आगे की पढ़ाई के लिए किया जा सकता है। इसके बाद सारा पैसा तभी निकाला जा सकता है जब वो 21 साल की उम्र की होगी। इस योजना की खासियत ये है कि आपको पूरे 21 साल तक पैसे नहीं जमा करना होता है। अकाउंट खोलने से लेकर 15 साल तक ही पैसे जमा किए जा सकते हैं। इसमें टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें