Get App

NPS से पैसे निकालने से जुड़े नियमों में जल्द होंगे बदलाव, PFRDA के चेयरमैन ने बताया क्या है प्लान

सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान एनपीएस सब्सक्राइबर्स को 75 साल की आयु तक पीरियोडिक विड्रॉल का विकल्प चुनने की अनुमति देगी। सदस्य मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना निकासी का विकल्प चुन सकते हैं। PFRDA ने इसमें एंट्री की आयु बढ़ाकर 70 साल और इससे निकलने की उम्र 75 साल कर दी है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jun 18, 2023 पर 2:49 PM
NPS से पैसे निकालने से जुड़े नियमों में जल्द होंगे बदलाव, PFRDA के चेयरमैन ने बताया क्या है प्लान
पेंशन फंड रेगुलेटर PFRDA ने एक सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान लाने की योजना बनाई है।

Systematic Withdrawal Plan : पेंशन फंड रेगुलेटर PFRDA ने एक सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान लाने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत पेंशन खाताधारकों को 60 साल की आयु पूरी होने पर एकमुश्त राशि निकालने की सुविधा मिलेगी। PFRDA के चेयरमैन दीपक मोहंती ने यह जानकारी दी है। मोहंती ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘यह काफी शुरुआती चरण में है। उम्मीद है कि अगली तिमाही के अंत यानी सितंबर तक हम इस तरह की योजना ला पाएंगे।’’

नई योजना से होंगे ये फायदे

अभी राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के सदस्य 60 वर्ष की आयु के बाद रिटायरमेंट कॉर्पस का 60 फीसदी तक एकमुश्त राशि के रूप में निकालते हैं, जबकि शेष 40 फीसदी फंड अनिवार्य रूप से ‘एन्यूटी’ (हर साल भुगतान की जाने वाली निश्चित राशि) में चला जाता है। लेकिन सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान एनपीएस सब्सक्राइबर्स को 75 साल की आयु तक पीरियोडिक विड्रॉल का विकल्प चुनने की अनुमति देगी। सदस्य मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना निकासी का विकल्प चुन सकते हैं।

मोहंती ने और क्या कहा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें