एसेट एलोकेशन मुनाफे की सही सीढ़ी है। लेकिन एसेट एलोकेशन किया कैसे जाए, और किस तरह के निवेशक को किस तरह का एसेट एलोकेश्न करना चाहिए, ये अकसर निवेशक नहीं जान पाते हैं। साथ ही आपने सुना होगा की उम्र के मुताबिक आपको अपने निवेश पोर्टफोलियो या एसेट एलोकेश्न में बदलाव करना चाहिए ताकि आपका मुनाफा सुरक्षित रहे, योर मनी मनी आज इन्ही बारीकियों पर फोकस करेगा जिसमें हमारा साथ देने के लिए मौजूद है बजाज कैपिटल के इंवेस्टमेंट एडवाइजरी के हेड और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आलोक अग्रवाल।