Get App

The Money Calendar 2024-25: नए वित्त वर्ष में निवेश, टैक्स वगैरह की प्लानिंग के अहम टिप्स

1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो रहा है। यह समय नई शुरुआत करने और अपनी फाइनेंशियल गतिविधियों का जायजा लेने का है, ताकि आने वाले वित्त वर्ष के लिए प्लानिंग की जा सके। हम आपको यहां प्लानिंग से जुड़े कुछ अहम पहलुओं के बारे में बता रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 01, 2024 पर 6:00 PM
The Money Calendar 2024-25: नए वित्त वर्ष में निवेश, टैक्स वगैरह की प्लानिंग के अहम टिप्स
अगर आपने SIP शुरू नहीं किया है, तो 1 अप्रैल इसे शुरू करने का बेहतर समय है।

1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो गया है। यह समय नई शुरुआत करने और अपनी फाइनेंशियल गतिविधियों का जायजा लेने का है, ताकि आने वाले वित्त वर्ष के लिए प्लानिंग की जा सके। हम आपको यहां प्लानिंग से जुड़े कुछ अहम पहलुओं के बारे में बता रहे हैं।

निवेश की प्लानिंग करें

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए यह साल अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इसके अलावा, मिडकैप और स्मॉल-कैप फंडों की हालिया परफॉर्मेंस की वजह से म्यूचुअल फंड निवेशकों में चिंता बढ़ी है। ऐसे में, शेयरों में निवेश के लिए लॉन्ग टर्म नजरिया अपनाने की जरूरत है। समय-समय पर अपने निवेश की समीक्षा करना जरूरी है। यह भी देखें कि आपने अपने पोर्टफोलियो का सही तरीके से डायवर्सिफिकेशन किया है या नहीं, मसलन इक्विटी, डेट, गोल्ड और इंटरनेशनल इनवेस्टमेंट्स। इनवेस्टमेंट प्लान बनाएं और अपने फाइनेंशियल प्लान के मुताबिक एसेट एलोकेशन को लेकर फैसला करें।

अगर आपने सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) शुरू नहीं किया है, तो 1 अप्रैल इसे शुरू करने का बेहतर समय है। अगर आपका कोई SIP चल रहा है, तो सालाना इंक्रीमेंट के अनुमानों के हिसाब से आप इसमें बढ़ोतरी कर सकते हैं। इसके अलावा, बैंक एकाउंट्स, इनवेस्टमेंट और इंश्योरेंस पॉलिसी में नॉमिनेशन की जांच-पड़ताल भी करना न भूलें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें