पिछले कुछ वक्त में कई सारे बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (FD Scheme) पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। ऐसे में अब लोगों को उनकी एफडी स्कीम पर पहले के मुकाबले ज्यादा इंटरेस्ट रेट का फायदा दिया जा रहा है। फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम हमेशा से ही लोगों के लिए निवेश करने का एक सबसे पसंदीदा जरिया रही हैं। एक तो इसमें लोगों का पैसा बिलकुल ही सुरक्षित रहता है और अब इंटरेस्ट रेट बढ़ने के बाद इस पर मिलने वाला रिटर्न भी पहले के मुकाबले ज्यादा हो गया है। ऐसे में आइये कुछ ऐसे बैंकों के बारे में जानते हैं जो एफडी पर अपने ग्राहकों को 8-9 फीसदी सालाना से भी ज्यादा इंटरेस्ट रेट दे रहे हैं।