Get App

बाज़ार के उतार-चढ़ाव के बीच अपनी SIPs जारी रखना क्यों है आपके लिए ज़रूरी?

Mutual Funds Sahi Hai (म्युचुअल फंड सही है) की ओर से, 'Nivesh ka Sahi Kadam' की पेशकश

MoneyControl Newsअपडेटेड May 26, 2025 पर 5:21 PM
बाज़ार के उतार-चढ़ाव के बीच अपनी SIPs जारी रखना क्यों है आपके लिए ज़रूरी?

बाज़ार में होने वाले उतार-चढ़ाव से निवेशकों का सामना होता ही है। स्टॉक मार्केट में होने वाले ये उतार-चढ़ाव देखकर कभी-कभी अस्थिरता का डर भी सता सकता है। खास तौर पर सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIPs) में निवेश करनेवालों को बाज़ार की अस्थिरता डरावनी लग सकती है। हालांकि, उतार-चढ़ाव के इस दौर में SIPs में निवेश रोकना समझदारी से भरा फ़ैसला नहीं कहा जा सकता है। हकीकत में बाज़ार के अस्थिरता के दौर में भी अपनी SIPs जारी रखना निवेश की दुनिया में सही रणनीति है। यह लंबे समय के लिए धन बनाने के आपके लक्ष्य को पूरा करने में मददगार साबित हो सकती है। आइए समझते हैं कि क्यों आपको बाज़ार जब गिर रहा हो, तब भी अपनी SIPs में निवेश जारी रखना चाहिए। Nivesh ka Sahi Kadam के निर्देशों लिहाज़ से भी यह रणनीति सटीक है:

बाज़ार की अस्थिरता के दौर में SIPs के काम करने का तरीका समझें

बाजार में उतार-चढ़ाव का मतलब है कि शेयर बाजार में होने वाले अचानक और तेज़ी से कीमतों में बदलाव आना। बाज़ार की यह अस्थिरता कई कारणों पर निर्भर करती है। जैसे कि आर्थिक डेटा रिलीज़ होना, देश-दुनिया की राजनीति में बड़े बदलाव आना या वैश्विक बाज़ार की स्थितियों में होने वाले बदलाव। बाज़ार की अस्थिरता की वज़ह से म्युचुअल फंड निवेशकों के नेट असेट वैल्यू (NAV) को भी प्रभावित कर सकती है। इससे पोर्टफ़ोलियो की कीमतों में अस्थायी तौर पर गिरावट आ सकती है। दूसरी ओर बाज़ार की स्थितियों को दरकिनार कर म्युचुअल फंड में नियमित रूप से SIP के ज़रिए एक निश्चित राशि निवेश करने का अनुशासित तरीका है। SIPs में लगातार नियमित तौर पर निवेश करने पर निवेशकों के पास अलग-अलग समय में बाज़ार कीमतों पर म्युचुअल फंड खरीदने की सुविधा रहती है। इससे लंबे समय में आपके निवेश की कुल लागत कम हो जाती है। इस तरीके को आम बोलचाल की भाषा में निवेश रकम को औसत करना कहते हैं। बाज़ार की अस्थिरता के दौर में यह तकनीक बहुत उपयोगी साबित होती है।

बाज़ार के उतार-चढ़ाव में भी SIP जारी रखने के फ़ायदे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें