बाज़ार में होने वाले उतार-चढ़ाव से निवेशकों का सामना होता ही है। स्टॉक मार्केट में होने वाले ये उतार-चढ़ाव देखकर कभी-कभी अस्थिरता का डर भी सता सकता है। खास तौर पर सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIPs) में निवेश करनेवालों को बाज़ार की अस्थिरता डरावनी लग सकती है। हालांकि, उतार-चढ़ाव के इस दौर में SIPs में निवेश रोकना समझदारी से भरा फ़ैसला नहीं कहा जा सकता है। हकीकत में बाज़ार के अस्थिरता के दौर में भी अपनी SIPs जारी रखना निवेश की दुनिया में सही रणनीति है। यह लंबे समय के लिए धन बनाने के आपके लक्ष्य को पूरा करने में मददगार साबित हो सकती है। आइए समझते हैं कि क्यों आपको बाज़ार जब गिर रहा हो, तब भी अपनी SIPs में निवेश जारी रखना चाहिए। Nivesh ka Sahi Kadam के निर्देशों लिहाज़ से भी यह रणनीति सटीक है: