ग्लोबल स्टार्ट अप इको सिस्टम और सिलिकॉन वैली में टिम ड्रेपर (Tim Draper) का नाम काफी मशहूर हैं । इन्होंने ड्रैपर एसोसिएट्स (Draper Associates), DFJ और ड्रेपर वेंचर नेटवर्क ( Draper Venture Network) के जरिए दुनिया की कई इंडस्ट्री को सपोर्ट किया हैं। टिम ड्रेपर ने Tesla से लेकर Twitter, चिन की Baidu Coinbase, Skype, जैसे प्लेटफॉर्म्स में निवेश किया है। यही टिम ड्रेपर आजकल भारत में निवेश बढा रहे हैं । भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम इनकी रुची पर सीएनबीसी-आवाज ने टिम ड्रेपर के बातचीत की। यहां हम आपके लिए इसी बातचीत का एक अंश दे रहे हैं।
