Get App

सिलिकॉन वैली के दिग्गज वेंचर कैपिटलिस्ट टिम ड्रेपर की भारतीय स्टार्टअप में क्यों हैं दिलचस्पी, जानिए खुद उनकी ही जुबानी

टिम ड्रेपर ने कहा कि भारत के विकास पर उनकी नजर बनी हुई है। भारत चीन में हुए विकास की राह पर है। भारत के अगल-अलग पहलू आकर्षित करते हैं। भारत में स्टार्टअप के लिए माहौल अच्छा है। इसमें छोटे बिजनेस को ग्लोबल ले जाने की क्षमता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2024 पर 2:32 PM
सिलिकॉन वैली के दिग्गज वेंचर कैपिटलिस्ट टिम ड्रेपर की भारतीय स्टार्टअप में क्यों हैं दिलचस्पी, जानिए खुद उनकी ही जुबानी
टिम ने कहा कि कंजम्पशन ड्रिवन इकोनॉमी आकर्षक होती है। बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज कंज्यूमर पर निर्भर करती है। भारत में एक बहुत बड़ा कंज्यूमर बेस है। यहां किए गए निवेश पर कई गुना रिटर्न की उम्मीद है

ग्लोबल स्टार्ट अप इको सिस्टम और सिलिकॉन वैली में टिम ड्रेपर (Tim Draper) का नाम काफी मशहूर हैं । इन्होंने ड्रैपर एसोसिएट्स (Draper Associates), DFJ और ड्रेपर वेंचर नेटवर्क ( Draper Venture Network) के जरिए दुनिया की कई इंडस्ट्री को सपोर्ट किया हैं। टिम ड्रेपर ने Tesla से लेकर Twitter, चिन की Baidu Coinbase, Skype, जैसे प्लेटफॉर्म्स में निवेश किया है। यही टिम ड्रेपर आजकल भारत में निवेश बढा रहे हैं । भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम इनकी रुची पर सीएनबीसी-आवाज ने टिम ड्रेपर के बातचीत की। यहां हम आपके लिए इसी बातचीत का एक अंश दे रहे हैं।

भारत के विकास पर ड्रेपर की नजर

टिम ड्रेपर ने कहा कि भारत के विकास पर उनकी नजर बनी हुई है। भारत चीन में हुए विकास की राह पर है। भारत के अगल-अलग पहलू आकर्षित करते हैं। ड्रेपर ने बताया के उनके पिता भारत के पहले वेंचर कैपिटलिस्ट थे। मशहूर मीट द ड्रेपर्स शो (Meet The Drapers) का अगला सीजन भारत में आयोजित होगा।

भारतीय आंत्रप्रेन्योर की खूबियां पसंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें