Get App

Term Life Insurance: क्यों आपको रिटर्न-ऑफ-प्रीमियम का ऑप्शन नहीं खरीदना चाहिए? समझें पूरा गणित

भारत की बीमा कंपनियां जानती हैं कि बीमा के मामले में ग्राहक क्या पसंद करते हैं ज्यादातर लोग ट्रेडिशनल एंडोवमेंट पॉलिसी लेते हैं, लेकिन कुछ लोग समझने लगे हैं कि टर्म लाइफ इंश्योरेंस ज्यादा फायदेमंद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 03, 2024 पर 11:02 PM
Term Life Insurance: क्यों आपको रिटर्न-ऑफ-प्रीमियम का ऑप्शन नहीं खरीदना चाहिए? समझें पूरा गणित
इंश्योरेंस लेते वक्त लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए।

भारत की बीमा कंपनियां जानती हैं कि बीमा के मामले में ग्राहक क्या पसंद करते हैं। ज्यादातर लोग ट्रेडिशनल एंडोवमेंट पॉलिसी लेते हैं, लेकिन कुछ लोग समझने लगे हैं कि टर्म लाइफ इंश्योरेंस ज्यादा फायदेमंद है। फिर भी, कुछ लोगों को प्रीमियम वापसी का लालच देकर कंपनियां रिटर्न-ऑफ-प्रीमियम टर्म प्लान बेचती हैं।

यह नॉर्मल टर्म प्लान से कैसे अलग है?

दोनों ही प्लान में व्यक्ति के मृत्यु होने पर समान राशि मिलती है। फर्क सिर्फ मैच्योरिटी पर पड़ता है। नॉर्मल टर्म प्लान में कुछ नहीं मिलता, लेकिन रिटर्न-ऑफ-प्रीमियम प्लान में जमा किया पूरा प्रीमियम वापस हो जाता है। अट्रैक्टिव लगता है, है ना? लेकिन इसमें एक छिपी बात है। रिटर्न-ऑफ-प्रीमियम प्लान का प्रीमियम नॉर्मल टर्म प्लान से ज्यादा होता है। यही कारण है कि इसे नहीं चुनना चाहिए।

उदाहरण से समझें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें