आम बजट 2023 जारी करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं को ध्यान में रखते हुए एक नई स्कीम महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) को शुरू करने का ऐलान किया था। खास तौर पर महिलाओं को ध्यान में रखकर शुरू की गई इस स्कीम का संचालन पोस्ट ऑफिस (Post Office) की तरफ से किया जा रहा है। पोस्ट ऑफिस की ज्यादातर योजनाओं में जमाकर्ताओं को इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स में कटौती का फायदा मिलता है। ऐसे में कई सारे लोगों के ऐसे सवाल हैं कि क्या महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) को अपनाने पर भी टैक्स बेनिफिट हासिल किया जा सकता है या नहीं? आइये जानते हैं इससे जुड़ी तमाम जानकारियों के बारे में।