Get App

IPL 2025: विराट कोहली की आईपीएल में कितनी है सैलरी, कितना देना होगा टैक्स?

IPL 2025 में विराट कोहली को रिकॉर्ड ₹21 करोड़ की सैलरी मिली। लेकिन, इस पर उन्हें भारी-भरकम टैक्स भी देना होगा। जानिए विराट कोहली के टैक्स का पूरा कैलकुलेशन और वो रास्ते, जिसके जरिए कोहली टैक्स बचा सकते हैं।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 03, 2025 पर 11:41 PM
IPL 2025: विराट कोहली की आईपीएल में कितनी है सैलरी, कितना देना होगा टैक्स?
विराट कोहली फिलहाल RCB के सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले खिलाड़ी हैं।

IPL 2025: विराट कोहली के लिए IPL 2025 का आगाज और अंजाम दोनों धमाकेदार रहा। उन्होंने पहले ही मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। वहीं, आखिरी मैच में 43 रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपना पहला आईपीएल खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। RCB ने मंगलवार (3 जून) को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है।

RCB के साथ पहले ही सीजन से जुड़े विराट कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे चर्चित और सफल खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि उन्हें इस सीजन में कितनी सैलरी मिल रही है और उस पर उनका टैक्स बिल कितना भारी है।

इस साल कितनी सैलरी मिल रही है?

रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल 2025 में विराट कोहली को ₹21 करोड़ की सैलरी मिल रही है। यह पिछले साल के मुकाबले 40% ज्यादा है। गौर करने वाली बात ये है कि विराट को कभी भी आईपीएल ऑक्शन में नहीं उतारा गया। वे RCB द्वारा सीधे रिटेन किए गए खिलाड़ी हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें