Get App

IRCTC Tatkal Booking: आपको भी नहीं मिलता तत्काल टिकट? रेलवे ने खुद बताया कौन है असली गुनहगार

IRCTC Tatkal Booking: हर सुबह 10 बजे IRCTC की Tatkal बुकिंग में आप भी हार जाते हैं? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं। यह दिक्कत करोड़ों यात्रियों को होती है। अब रेलवे ने खुद बताया है कि इसकी असली वजह क्या है और कौन है इसका जिम्मेदार।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 4:42 PM
IRCTC Tatkal Booking: आपको भी नहीं मिलता तत्काल टिकट? रेलवे ने खुद बताया कौन है असली गुनहगार
इमरजेंसी यात्रा के लिए बनी तत्काल बुकिंग अब डिजिटल भगदड़ में तब्दील चुकी है।

IRCTC Tatkal Booking: रेलवे के तत्काल टिकट की सुविधा उन लोगों के लिए है, जिन्हें इमरजेंसी में ट्रैवल की जरूरत पड़ जाती है। किसी को अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जाना होता है, किसी को इंटरव्यू या किसी अन्य जरूरी काम के लिए भी इमरजेंसी ट्रैवल करना पड़ता है।

यही वजह है कि हर सुबह ठीक 10 बजे करोड़ों भारतीय IRCTC पोर्टल के जरिए Tatkal टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं। लेकिन, कोई बेहद खुशनसीब ही होता होगा, जिसे तत्काल टिकट मिलता होगा। इमरजेंसी यात्रा के लिए बनी तत्काल बुकिंग अब डिजिटल भगदड़ में तब्दील चुकी है। कभी साइट फ्रीज हो जाती है, पेमेंट फेल हो जाते हैं और सीटें चंद सेकंड में गायब हो जाती हैं।

अब भारतीय रेलवे ने पहली बार खुलासा किया है कि इन गायब होती सीटों के पीछे कौन हैं- बॉट्स, फर्जी यूजर आईडी और सिस्टम को चकमा देने वाले फ्रॉड एजेंट्स।

सिर्फ 5 मिनट में 2.9 लाख संदिग्ध टिकट!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें