Investment Strategy: निवेश की दुनिया में '60:40 रूल' पैसे लगाने का काफी मशहूर फॉर्मूला है। इसका सीधा मतलब है- 60% पैसा शेयरों (इक्विटी) में और 40% पैसा डेट यानी बॉन्ड या फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स में लगाना। इसका मकसद होता है कि रिटर्न और सुरक्षा का बैलेंस बनाना। शेयर से ग्रोथ मिलती है, जबकि डेट आपको पोर्टफोलियो को स्थिरता देता है।