Get App

Investment Strategy: क्या निवेश के 60:40 वाले फॉर्मूले से अब भी बनेगा पैसा? जानिए एक्सपर्ट से

Investment Strategy: क्या निवेश की दुनिया का सबसे मशहूर फॉर्मूला 60:40 अब पुराना पड़ चुका है? जानिए क्यों कुछ एक्सपर्ट इसे अब भी जरूरी मानते हैं और क्यों युवा निवेशक इसे तोड़कर नए रास्ते पर निकल चुके हैं।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 8:37 PM
Investment Strategy: क्या निवेश के 60:40 वाले फॉर्मूले से अब भी बनेगा पैसा? जानिए एक्सपर्ट से
एक्सपर्ट का मानना है कि पोर्टफोलियो की समय-समय पर समीक्षा और री-बैलेंसिंग जरूरी है।

Investment Strategy: निवेश की दुनिया में '60:40 रूल' पैसे लगाने का काफी मशहूर फॉर्मूला है। इसका सीधा मतलब है- 60% पैसा शेयरों (इक्विटी) में और 40% पैसा डेट यानी बॉन्ड या फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स में लगाना। इसका मकसद होता है कि रिटर्न और सुरक्षा का बैलेंस बनाना। शेयर से ग्रोथ मिलती है, जबकि डेट आपको पोर्टफोलियो को स्थिरता देता है।

ये नियम सालों से मीडियम रिस्क लेने वाले लोगों के लिए निवेश का बुनियादी तरीका रहा है। लेकिन अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या आज के बदलते बाजार में ये नियम अब भी काम करता है?

60:40 फॉर्मूला अब भी कारगर, लेकिन...

The Wealth Company के मैनेजिंग पार्टनर प्रसन्ना पाठक कहते हैं कि आज की तारीख में भी निवेश का 60:40 मॉडल प्रासंगिक है, क्योंकि बॉन्ड्स पर मिलने वाला रिटर्न बढ़ गया है और विदेशों में शेयर सस्ते हो गए हैं। ये दोनों बातें इस मॉडल के पक्ष में जाती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें