Get App

ITR 2025: क्या आपने आईटीआर फाइल नहीं किया है? तो ये बातें जरूर जान लें नहीं तो बुरा फंस सकते हैं

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स की इनकम, खर्च, बैंक ट्रांजेक्शन, सिक्योरिटीज से जुड़े ट्रांजेक्शन और कैपिटल गेंस की जांच के लिए डेटा एनालिटिक्स का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। इसका मतलब है कि डेटा एनालिटिक्स की मदद से पलक झपकते टैक्स चोरी की कोशिश या गलत डेटा के इस्तेमाल जैसे मामले पकड़ में आ जाएंगे

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 12:57 PM
ITR 2025: क्या आपने आईटीआर फाइल नहीं किया है? तो ये बातें जरूर जान लें नहीं तो बुरा फंस सकते हैं
टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिटर्न फाइल करने में आपको छोटी-बड़ी हर इनकम की जानकारी रिटर्न में देनी जरूरी है।

इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइलिंग सीजन शुरू हो गया है। 60 लाख से ज्यादा टैक्सपेयर्स ने रिटर्न फाइल कर दिए हैं। करीब एक लाख टैक्सपेयर्स के रिटर्न की प्रोसेसिंग भी हो चुकी है। यह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी से पता चला है। हालांकि, इस बार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन बढ़ाकर 15 सितंबर तक कर दी है। लेकिन, रिटर्न फाइल करने के लिए डेडलाइन करीब आने का इंतजार करना ठीक नहीं है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जल्द रिटर्न फाइल करने के कई फायदे हैं।

जल्दबाजी में फाइल नहीं करें रिटर्न

अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न जल्द फाइल कर देते हैं तो आपका रिफंड जल्द आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा। दूसरा, अंतिम समय में रिटर्न फाइल करने में टैक्सपेयर्स जल्दबाजी करते हैं, जिससे फाइलिंग में गलती होने की आशंका बढ़ जाती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब रिटर्न फाइल करने में सावधानी जरूरी है। इसकी वजह यह है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्सपेयर्स के डेटा की जांच के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है। एआई और डेटा एनालिटिक्स तक का इस्तेमाल हो रहा है।

रिटर्न फाइल करने के लिए ये तीन डॉक्युमेंट्स हैं जरूरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें