इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइलिंग सीजन शुरू हो गया है। 60 लाख से ज्यादा टैक्सपेयर्स ने रिटर्न फाइल कर दिए हैं। करीब एक लाख टैक्सपेयर्स के रिटर्न की प्रोसेसिंग भी हो चुकी है। यह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी से पता चला है। हालांकि, इस बार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन बढ़ाकर 15 सितंबर तक कर दी है। लेकिन, रिटर्न फाइल करने के लिए डेडलाइन करीब आने का इंतजार करना ठीक नहीं है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जल्द रिटर्न फाइल करने के कई फायदे हैं।