इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की अंतिम तारीख अभी दूर है। लेकिन, टैक्सपेयर्स को अंतिम तारीख का इंतजार नहीं करना चाहिए। आईटीआर फाइल करने में पूरी सावधानी भी बरतना जरूरी है। टैक्सपेयर्स के आईटीआर फॉर्म में गलत जानकारी देने, इनकम का गलत कैलकुलेशन करने या किसी इनकम को छुपाने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस आ सकता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट स्क्रूटनी के लिए कुछ इनकम टैक्स रिटर्न को सेलेक्ट करता है। इनमें आपका रिटर्न भी शामिल हो सकता है।