Get App

ITR 2025: क्या शेयर बाजार के छोटे निवेशक बचा सकते हैं टैक्स? जानिए ₹7 लाख तक की कमाई पर क्या है नियम

SMT IPO: कार्डियोवैस्कुलर डिवाइसेज बनाने वाली कंपनी सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज (SMT) ने एक बार फिर से अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी में जुट गई है। मुंबई मुख्यालय वाली इस कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास अपने IPO के लिए दोबारा ड्राफ्ट पेपर्स जमा कराए हैं। कंपनी का यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का होगा

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 26, 2025 पर 9:52 PM
ITR 2025: क्या शेयर बाजार के छोटे निवेशक बचा सकते हैं टैक्स? जानिए ₹7 लाख तक की कमाई पर क्या है नियम
ITR 2025 : कैपिटल गेन्स, स्पेशल टैक्स दरों के तहत आते हैं और इसलिए इसपर सामान्य स्लैब की छूट लागू नहीं होती

ITR 2025: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की समय सीमा जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, खासकर नए टैक्स सिस्टम को अपनाने वाले छोटे निवेशकों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। खासकर उन निवेशकों के लिए जो शेयर बाजार या इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं और जिनकी कुल टैक्स योग्य आय 7 लाख रुपये के भीतर है। सवाल यह है कि क्या नए टैक्स सिस्टम में ऐसे निवेशक भी शून्य टैक्स का लाभ ले सकते हैं, जिनकी आय में शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन (STCG) और लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) शामिल है?

इनकम टैक्स एक्ट के मुताबिक, नए टैक्स सिस्टम में अगर किसी व्यक्ति की कुल टैक्स योग्य आय 7 लाख रुपये या उससे कम है, तो सेक्शन 87A के तहत 25,000 रुपये तक की छूट दी जाती है। इस छूट के चलते व्यक्ति का कुल टैक्स शून्य हो जाता है। हालांकि, यह लाभ कुछ शर्तों के अधीन है, और यही शर्तें इस समय निवेशकों के लिए भ्रम की स्थिति पैदा कर रही हैं।

फाइनेंस एक्ट 2025 में एक अहम स्पष्टीकरण दिया गया है। इसके मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति की आय में ऐसे स्रोतों से कैपिटल गेन्स शामिल है, जिन पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 111A शॉर्ट-टर्म गेन और सेक्शन 112A लॉन्ग-टर्म गेन के तहत विशेष टैक्स दर लागू होती है, तो सेक्शन 87A की छूट नहीं दी जाएगी।

इसका मतलब है कि अगर आपकी 7 लाख रुपये की आय में इक्विटी शेयरों या इक्विटी म्यूचुअल फंड से हुआ कैपिटल गेन शामिल है, तो आप नए टैक्स सिस्टम में इस छूट का दावा नहीं कर सकते। इसका कारण यह है कि ये कैपिटल गेन्स, स्पेशल टैक्स दरों के तहत आते हैं और इसलिए इसपर सामान्य स्लैब की छूट लागू नहीं होती।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें