ITR filing 2025: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने के बाद उसका स्टेटस चेक करना बेहद जरूरी है। इससे पता चलता है कि टैक्स विभाग ने आपका रिटर्न स्वीकार कर लिया है या नहीं। अगर कोई रिफंड बनता है तो वह समय पर जारी हो रहा है या नहीं। कई बार ITR किसी गड़बड़ी के चलते प्रोसेस नहीं हो पाता, जिसका टैक्सपेयर्स को समय रहते पता नहीं चलता। यह पेनल्टी या फरि बिलेटेड ITR भरने की नौबत भी आ सकती है।