Get App

ITR Filing: पहली बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने जा रहे हैं? ये 5 बातें जरूर जान लें

रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है। इससे रिटर्न फाइल करना काफी आसान हो गया है। फिर भी पहली बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले लोगों को कुछ सावधानी रखने की जरूरत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 29, 2024 पर 10:53 AM
ITR Filing: पहली बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने जा रहे हैं? ये 5 बातें जरूर जान लें
अगर आप पहली बार रिटर्न फाइल करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको सही रिटर्न फॉर्म का चुनाव करना होगा।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की प्रक्रिया को बहुत आसान बनी दी है। अब रिटर्न ऑनलाइन फाइल हो रहे हैं। आईटीआर फॉर्म में कई जानकारी पहले से भरी हुई यानी प्री-फिल्ड होती हैं। अब रिटर्न फाइल करने में सिर्फ यह ध्यान रखना जरूरी है कि आईटीआर फॉर्म में सही जानकारी भरी जाए। पहली बार रिटर्न फाइल करने वाले लोगों को निम्नलिखित बातें ध्यान में रखना बहुत जरूरी है इससे बाद में उन्हें दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

1. सही फॉर्म का चुनाव

अगर आप पहली बार रिटर्न फाइल करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको सही रिटर्न फॉर्म का चुनाव करना होगा। उदाहरण के लिए सैलरी से इनकम वाले लोगों के लिए आटीआर फॉर्म 1 है। इसे सहज भी कहा जाता है। इसकी वजह यह है कि इसे फाइल करना सबसे आसान है। इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स सबसे ज्यादा इसी फॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि आपके लिए कौन का आईटीआर फॉर्म सही होगा तो आप एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं।

2. इनकम टैक्स की रीजीम का चुनाव

बजट 2020 में सरकार ने इनकम टैक्स की नई रीजीम का ऐलान किया था। बजट 2023 में इसे डिफॉल्ट रीजीम बना दिया गया। इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स के पास नई टैक्स रीजीम और पुरानी टैक्स रीजीम में से किसी एक का इस्तेमाल करने का विकल्प है। अगर एक बार वह नई टैक्स रीजीम का इस्तेमाल करता है तो अगली बार वह इसे बदल भी सकता है। पहली बार रिटर्न फाइल करने जा रहे टैक्सपेयर्स को अच्छी तरह से सोच समझकर अपने लिए सही विकल्प का इस्तेमाल करना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें