सिद्धांत शर्मा ने 22 अप्रैल को जब अपने ईमेल इनबॉक्स के पहले मेल को देखा तो एक पल के लिए उन्हें उस पर यकीन नहीं हुआ। यह मेल उनकी कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट का था। इसमें बताया गया था कि कुछ अपरिहार्य कारणों से उन्हें कंपनी से इस्तीफा देना पड़ेगा। 8 सालों की नौकरी में उन्होंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया था। उन्होंने कंपनी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में कभी कमी नहीं आने दी थी। अचानक कंपनी के इस फैसले ने उनकी दुनिया हिला दी थी। बच्चों की फीस, होम लोन की ईएमआई सहित उन जरूरी खर्चों का क्या होगा, जिसे किसी भी हालत में टाला नहीं जा सकता?