ITR: देशभर के टैक्सपेयर्स और चार्टेड अकाउंटेंट्स को इस बार इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) और टैक्स ऑडिट फाइल करने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। एसोसिएशन मांग कर रही हैं कि आईटीआर फाइल करने की तारीख 15 सितंबर से आगे बढ़ाकर 15 अक्टूबर किया जाना चाहिए। अभी आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है। ITR पोर्टल पर लगातार तकनीकी दिक्कतें, देर से जारी हुए फॉर्म्स और ओवरलैप होती कॉम्प्लायंस डेट्स के कारण टैक्सपेयर्स और चार्टेड अकाउंटेंट्स दोनों परेशान है। इसी वजह से कर्नाटक स्टेट चार्टेर्ड अकाउंटेंट्स एसोसिएशन (KSCAA), ICAI की सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल (CIRC) और एडवोकेट्स टैक्स बार एसोसिएशन (ATBA) ने फाइनेंस मिनिस्टर को रिप्रेजेंटेशन भेजकर डेडलाइन बढ़ाने की मांग की है।