Get App

किसान आंदोलन से ट्रेडर्स को हुआ 300 करोड़ का नुकसान, हाईवे ब्लॉक होने से बढ़ रही है परेशानी

किसानों के चल रहे प्रदर्शन ने दिल्ली को लोकल कारोबार को प्रभावित किया है। ट्रेडर्स एसोसिएशन के मुताबिक अब तक लगभग 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। दिल्ली के आस-पास के राज्यों से खरीदारी करने के लिए रोजाना आमतौर पर लगभग 5 लाख होलसेलर और रिटेलर कारोबारी आते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 16, 2024 पर 6:46 PM
किसान आंदोलन से ट्रेडर्स को हुआ 300 करोड़ का नुकसान, हाईवे ब्लॉक होने से बढ़ रही है परेशानी
Kisan Andolan: ट्रेडर्स एसोसिएशन के मुताबिक अब तक लगभग 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

किसानों के चल रहे प्रदर्शन ने दिल्ली को लोकल कारोबार को प्रभावित किया है। ट्रेडर्स एसोसिएशन के मुताबिक अब तक लगभग 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। दिल्ली के आस-पास के राज्यों से खरीदारी करने के लिए रोजाना आमतौर पर लगभग 5 लाख होलसेलर और रिटेलर कारोबारी आते हैं। जो अब पिछले तीन दिनों से दिल्ली नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि इससे दिल्ली को लोकल होलसेलर को नुकसान हो रहा है।

हाइवे ब्लॉक होने सो हो रही है परेशानी

रोड ब्लॉक एरिया के पास स्थित दुकानों को कारोबार को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है, क्योंकि हाईवे ब्लॉक न केवल ग्राहकों को प्रभावित करता है। इससे बल्कि लॉजिस्टिक कामों को भी प्रभावित कर रहा है। कैट ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना से आग्रह किया है कि दिल्ली में सामान की आवाजाही पर असर नहीं पड़ना चाहिए। इस काम में दिल्ली के व्यापारी सरकार का सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि किसान आंदोलन के कारण दिल्ली में आने वाले या दिल्ली से बाहर जाने वाले माल की आवाजाही में कोई परेशानी न आए, इसके लिए सरकार आवश्यक व्यवस्था करे। खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली न तो कृषि राज्य है और न ही इंडस्ट्रियल राज्य है बल्कि दिल्ली देश का सबसे बड़ा व्यापारिक वितरण केंद्र है जहां देश के अलग-अलग राज्यों से दिल्ली में माल आता है और दिल्ली से देश के समस्त राज्यों में माल जाता है। यदि सप्लाई चेन में किसी भी प्रकार की परेशानी होगी तो इसका उल्टा असर दिल्ली और पडोसी राज्यों के होलसेल और रिटेल कारोबार पर पड़ेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें