Get App

Post Office Schemes 2025: किसान विकास पत्र योजना है पोस्ट ऑफिस की सुरक्षित स्कीम, मिलेगा गारंटीड रिटर्न का मौका

Post Office Schemes 2025: किसान विकास पत्र (KVP) योजना 2025 में एक सुरक्षित बचत विकल्प है जिसमें निवेश ₹1000 से शुरू होता है और 7.5% की कंपाउंड ब्याज दर पर लगभग 115 महीनों में निवेश की राशि दोगुनी हो जाती है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 4:31 PM
Post Office Schemes 2025: किसान विकास पत्र योजना है पोस्ट ऑफिस की सुरक्षित स्कीम, मिलेगा गारंटीड रिटर्न का मौका

किसान विकास पत्र (KVP) एक लोकप्रिय पोस्ट ऑफिस स्कीम है, जिसमें निवेश की गई राशि 115 महीनों (लगभग 9 साल और 7 महीने) में 7.5% कंपाउंड ब्याज के साथ दोगुनी हो जाती है। इस योजना में न्यूनतम निवेश ₹1000 से शुरू होता है और कोई अधिकतम सीमा नहीं है। इसे भारत सरकार द्वारा समर्थित एक जोखिम रहित बचत योजना माना जाता है, जहां निवेशकों का पैसा सुरक्षित रहता है।

इस योजना का मकसद लोगों को लंबी अवधि तक सुरक्षित निवेश के लिए प्रोत्साहित करना है, खासकर उन लोगों के लिए जो जोखिम से बचना चाहते हैं। किसान विकास पत्र व्यक्तिगत व्यक्ति, संयुक्त खाते (तीन लोग तक), नाबालिग और अभिभावकों के नाम से भी खोला जा सकता है। इसमें निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस या पब्लिक सेक्टर बैंक से आवेदन करना होता है।

प्री-मैच्योर विड्राल की सुविधा भी दी जाती है, जिससे जरूरत पड़ने पर जल्दी पैसे निकालने की भी अनुमति है। इसके साथ ही किसान विकास पत्र को ट्रांसफर और लोन के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे यह एक सुविधाजनक और भरोसेमंद निवेश विकल्प बनता है।

इस योजना के जरिए निवेशक बिना किसी जोखिम के अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं और लंबे समय बाद दोगुना रिटर्न पा सकते हैं। यह योजना खासकर उन लोगों के लिए सही है जो सुनिश्चित और स्थिर रिटर्न चाहते हैं और अपने निवेश में कोई जोखिम नहीं लेना चाहते।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें