उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के बेहतर इलाज के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना शुरू की है। राज्य सरकार की ओर से इस योजना की शुरुआत 2022 से की गई थी, जिसका उद्देश्य राज्य के सभी कर्मचारियों और उनके परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इस योजना के तहत कर्मचारियों को हेल्थ कार्ड दिया जाता है, जिससे वे और उनके परिवार के सदस्य कैशलेस और निशुल्क इलाज करवा सकते हैं। इलाज के दौरान जो भी खर्च आता है उसका भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।