Get App

Laadla Bhai Yojana: 12वीं पास को ₹6,000, तो ग्रेजुएट को मिलेंगे 10,000 रुपये; महाराष्ट्र सरकार ने लॉन्च की 'लाडला भाई' योजना

Laadla Bhai Scheme in Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 'लाडला भाई' नामक एक नई योजना की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य युवा पुरुषों का समर्थन करना है। इसके तहत, 12वीं पास युवाओं को 6,000 रुपये प्रति माह, डिप्लोमा धारकों को 8,000 रुपये और ग्रेजुएट धारक युवाओं को 10,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे

Akhileshअपडेटेड Jul 17, 2024 पर 3:27 PM
Laadla Bhai Yojana: 12वीं पास को ₹6,000, तो ग्रेजुएट को मिलेंगे 10,000 रुपये; महाराष्ट्र सरकार ने लॉन्च की 'लाडला भाई' योजना
Laadla Bhai Scheme in Maharashtra: 'लाडला भाई योजना' नामक यह नई स्कीम 12वीं कक्षा पास युवाओं के लिए है

Laadla Bhai Scheme in Maharashtra: महाराष्ट्र की 'महायुती सरकार' ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 12वीं पास छात्रों को हर महीने 6,000 रुपये देने का वादा किया है। महाराष्ट्र सरकार की 'लाडला भाई' योजना के तहत 12वीं पास छात्रों को हर महीने 6,000, डिप्लोमा धारकों को 8,000 और डिग्री धारक छात्रों को हर महीने 10,000 रुपये दिए जाएंगे। महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार (17 जुलाई) को आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर इस विशेष योजना की शुरुआत की। 'लाडला भाई योजना' नामक यह नई स्कीम 12वीं कक्षा पास युवाओं के लिए है। महाराष्ट्र में विपक्ष लंबे समय से युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को उठा रहा है और शिंदे सरकार द्वारा युवाओं के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा को इन चिंताओं के जवाब के रूप में देखा जा सकता है।

सीएम एकनाथ शिंदे ने चुनाव से पहले किया ऐलान

सीएम एकनाथ शिंदे ने इस स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत 12वीं कक्षा पास करने वाले छात्रों को 6,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। इसके अलावा डिप्लोमा धारक छात्रों को 8,000 रुपये प्रति माह और ग्रेजुएट पास छात्रों को 10,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा पंढरपुर में की गई इस घोषणा को इस साल के अंत में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के संदर्भ में देखा जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार ने चुनावों से कुछ महीने पहले आबादी के विभिन्न वर्गों को आकर्षित करने के लिए यह घोषणा की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें