Get App

क्या आप भी LIC पॉलिसी लेकर भूल गए हैं? LIC के पास है 880 करोड़ का अनक्लेम्ड अमाउंट, चेक करें आपने पॉलिसी क्लेम की या नहीं?

LIC Policy Claim: हम में से ज्यादातर लोगों के साथ ऐसा होता है कि एलआईसी करके भूल जाते हैं। ऐसा तब ज्यादा होता है जब पॉलिसी को साल में एक बार भरते हैं। ये याद नहीं रहता कि कब एलआईसी प्रीमियम भरने का लास्ट ईयर है। कई बार पॉलिसी लेने वाले की मृत्यु होने पर नॉमिनी को ही नहीं पता होता कि पॉलिसी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2024 पर 5:55 PM
क्या आप भी LIC पॉलिसी लेकर भूल गए हैं? LIC के पास है 880 करोड़ का अनक्लेम्ड अमाउंट, चेक करें आपने पॉलिसी क्लेम की या नहीं?
LIC Policy Claim: हम में से ज्यादातर लोगों के साथ ऐसा होता है कि एलआईसी करके भूल जाते हैं।

LIC Policy Claim: हम में से ज्यादातर लोगों के साथ ऐसा होता है कि एलआईसी करके भूल जाते हैं। ऐसा तब ज्यादा होता है जब पॉलिसी को साल में एक बार भरते हैं। ये याद नहीं रहता कि कब एलआईसी प्रीमियम भरने का लास्ट ईयर है। कई बार पॉलिसी लेने वाले की मृत्यु होने पर नॉमिनी को ही नहीं पता होता कि पॉलिसी है। उस पॉलिसी को क्लेम करने कोई नहीं आता। ऐसी ही अनक्लेम्ड पॉलिसी के बारे में सरकार ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास फाइनेंशियल ईयर 2023–2024 में ₹880.93 करोड़ का मैच्योरिटी अमाउंट की अनक्लेम्ड एलआईसी हैं। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में बताया कि इस साल 3,72,282 पॉलिसीधारकों ने अपनी मॅच्योरिटी बेनिफिट्स नहीं लिए हैं।

कैसे चेक करें LIC का अनक्लेम्ड अमाउंट?

LIC पॉलिसी में अगर कोई राशि अनक्लेम्ड है तो इसे ऑनलाइन आसानी से चेक किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपनी नीचे बताई जानकारी चाहिए होगी।

एलआईसी पॉलिसी नंबर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें