LIC Saral Pension Plan: ज्यादातर नौकरीपेशा लोगों को रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम को लेकर परेशान रहते हैं। वह अपने लिए ऐसी प्लान चाहते हैं कि उसमें एक बार निवेश करें और हर महीने उन्हें पेंशन मिलती रहे। ये परेशानी प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले लोगों को अधिक होती है क्योंकि उन्हें पेंशन नहीं मिलती। यही कारण है कि ज्यादातर नौकरीपेशा अपने लिए इन्वेस्टमेंट के ऐसे ऑप्शन तलाशते हैं, जिसमें एक बार निवेश करके वह रिटायरमेंट के बाद भी रेगुलर इनकम की तरह पैसे पा सकें। यहां आपको LIC की ऐसी सरल पेंशन योजना के बारे में बता रहे हैं कि आप कैसे इसमें पैसा निवेश कर रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम पा सकते हैं।