Get App

क्या आपके डेबिट कार्ड पर बैंक ने फ्री इंश्योरेंस कवर दिया है? जानिए इस फैसिलिटी के क्या-क्या फायदे हैं

कुछ बैंक ग्राहकों को डेबिट कार्ड पर लाइफ इंश्योरेंस कवर ऑफर कर रहे हैं। कई ग्राहकों को अपने कार्ड पर उपलब्ध इस सुविधा के बारे में पता नहीं है। डेबिट कार्ड पर लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा है तो उसकी मौत की स्थिति में क्लेम लिया जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 21, 2024 पर 5:14 PM
क्या आपके डेबिट कार्ड पर बैंक ने फ्री इंश्योरेंस कवर दिया है? जानिए इस फैसिलिटी के क्या-क्या फायदे हैं
डेबिट कार्ड पर मिलने वाले लाइफ इंश्योरेंस कवर के कई फायदे हैं। पहला यह कि व्यक्ति को इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं चुकाना पड़ता है।

क्या आपको अपने डेबिट कार्ड्स की तरफ से ऑफर की जा रही सभी फैसिलिटीज के बारे में पता है? एक बार आपको इसे चेक कर लेना चाहिए। दरअसल कुछ बैंक ग्राहकों को डेबिट कार्ड पर लाइफ इंश्योरेंस कवर ऑफर कर रहे हैं। कई ग्राहकों को अपने कार्ड पर उपलब्ध इस सुविधा के बारे में पता नहीं है। सवाल है कि अगर आपके कार्ड पर बैंक ने लाइफ इंश्योरेंस कवर दिया है तो इसका फायदा उठाने का प्रोसेस क्या है? आइए इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं।

क्लेम का प्रोसस क्या है?

अगर किसी व्यक्ति के डेबिट कार्ड (Debit Card) पर लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) की सुविधा है तो उसकी मौत की स्थिति में क्लेम लिया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले बैंक को व्यक्ति के निधन के बारे में सूचित करना होगा। बैंक को कुछ डॉक्युमेंट्स सब्मिट करने होंगे। इनमें व्यक्ति का डेट सर्टिफिकेट, डेबिट कार्ड की कॉपी, व्यक्ति और क्लेम करने वाले का आईडी प्रूफ. व्यक्ति के साथ उसके रिलेशन का प्रूफ आदि शामिल हैं।

क्लेम एप्रूव होने पर मिलेगा कवर का पैसा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें