लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के नए नियम आज यानी 1 अक्टूबर से लागू हो गए हैं। इस बारे में इंश्योरेंस रेगुलेटर आईआरडीआईए ने जून में एक मास्टर सर्कुलर जारी किया था। इंश्योरेंस रेगुलेटर के नए नियम बीमा के नए प्रोडक्ट्स पर तुरंत लागू हो गए थे। मार्केट में पहले से मौजूद प्रोडक्ट्स के नियमों में बदलाव करने के लिए इंश्योरेंस कंपनियों को 30 सितंबर तक का समय दिया गया था। अब लाइफ इंश्योरेंस की एन्डॉमेंट पॉलिसी को तय समय से पहले बंद कराने पर पॉलिसीहोल्डर्स को बीमा कंपनी से ज्यादा पैसे मिलेंगे।