Maharashtra Liquor Price: महाराष्ट्र में जल्द शराब महंगी हो जाएगी। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में हुई कैबिनेट बैठक में शराब बेचने और बनाने के नियमों में कई बदलाव किए गए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने शराब पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। सरकार ने शराब से होने वाली कमाई बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार का मानना है कि इन कदमों से राज्य को हर साल करीब 14,000 करोड़ रुपये की एक्स्ट्रा आमदनी हो सकती है।