Get App

महाराष्ट्र में महंगी होगी शराब! राज्य सरकार ने बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी

Maharashtra Liquor Price: महाराष्ट्र में जल्द शराब महंगी हो जाएगी। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में हुई कैबिनेट बैठक में शराब बेचने और बनाने के नियमों में कई बदलाव किए गए हैं। सरकार ने शराब से होने वाली कमाई बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला लिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 9:48 AM
महाराष्ट्र में महंगी होगी शराब! राज्य सरकार ने बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी
Maharashtra Liquor Price: महाराष्ट्र में जल्द शराब महंगी हो जाएगी।

Maharashtra Liquor Price: महाराष्ट्र में जल्द शराब महंगी हो जाएगी। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में हुई कैबिनेट बैठक में शराब बेचने और बनाने के नियमों में कई बदलाव किए गए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने शराब पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। सरकार ने शराब से होने वाली कमाई बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार का मानना है कि इन कदमों से राज्य को हर साल करीब 14,000 करोड़ रुपये की एक्स्ट्रा आमदनी हो सकती है।

सरकार ने उठाए अहम कदम

कैबिनेट ने एक उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को मंजूरी दी है, जिसने अन्य राज्यों के सफल मॉडलों को जानकर कई सुझाव दिये गए। अब राज्य में शराब की फैक्ट्रियों और डिस्टिलरी पर नजर रखने के लिए AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इससे शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगेगी और पूरे सिस्टम में पारदर्शिता आएगी।

महाराष्ट्र के इन शहरों में खुलेंगे ऑफिस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें