Get App

लोन अप्लिकेशन कभी रिजेक्ट नहीं होगा, सिर्फ इन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

बैंक या एनबीएफसी किसी खास वजह से लोन के अप्लिकेशन को रिजेक्ट करते हैं। अगर आपका अप्लिकेशन रिजेक्ट हुआ है तो सबसे पहले इसकी वजह जानने की जरूरत है। कई बार खराब क्रेडिट स्कोर की वजह बैंक या एनबीएफसी लोन देने से इनकार कर देते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 20, 2024 पर 10:33 AM
लोन अप्लिकेशन कभी रिजेक्ट नहीं होगा, सिर्फ इन बातों का आपको रखना होगा ध्यान
अगर आपका अप्लिकेशन खराब क्रेडिट स्कोर की वजह से रिजेक्ट हुआ तो सबसे पहले उस पर फोकस करने की जरूरत है।

लोन अप्लिकेशन रिजेक्ट होने पर काफी निराशा होती है। हालांकि, अप्लिकेशन रिजेक्ट होने का मतलब यह नहीं है कि हमारे लिए लोन के सभी रास्ते बंद हो गए हैं। सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि अप्लिकेशन रिजेक्ट होने की क्या वजह है। अगर बैंक या एनबीएफसी लोन का अप्लिकेशन रिजेक्ट करता है तो उसे इसकी वजह बतानी होती है। आम तौर पर बैंक कम क्रेडिट स्कोर, ग्राहक की कम इनकम, पहले से लोन का ज्यादा बोझ और अपर्याप्त क्रेडिट हिस्ट्री की वजह से लोन का अप्लिकेशन रिजेक्ट कर देते हैं।

खराब क्रेडिट स्कोर अप्लिकेशन रिजेक्ट होने की पहली वजह

अगर आपका अप्लिकेशन खराब क्रेडिट स्कोर (Credit Score) की वजह से रिजेक्ट हुआ तो सबसे पहले उस पर फोकस करने की जरूरत है। आप CIBIL और Equifax जैसी क्रेडिट स्कोर एजेंसियों से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट हासिल कर सकते हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद यह देखना जरूरी है कि उसमें दी गई जानकारियां सही हैं या नहीं। अगर उसमें कोई गलत जानकारी है तो उसे ठीक कराना होगा। अगर आप किसी लोन की किस्त चुकाना भूल गए हैं तो आप उसे चुकाकर अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर कर सकते हैं। खराब क्रेडिट स्कोर की कई वजहें हो सकती हैं।

ज्यादा क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो ठीक नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें