आरबीआई ने 5 जून को बैंकिंग सिस्टम में 23,856 करोड़ रुपये डाले। इसके लिए उसने इतने मूल्य के सरकारी बॉन्ड्स खरीदे। केंद्रीय बैंक बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी जरूरत से हिसाब से बनाए रखने के लिए ओपन मार्केट ऑपरेशंस और करेंसी स्वैप ऑक्शंस से जैसे उपाय करता रहता है। हालांकि, हाल में बॉन्ड्स की कीतमों में नरमी देखने को मिली है।