Luxury Flats in Ghaziabad: गौड़ ग्रुप नोएडा के बाद गाजियबाद में भी 4 कमरों के लग्जरी फ्लैट्स बना रहा है। नोएडा में अपनी हाई प्रोफाइल रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट के लिए के लिए गौड़ ग्रुप फेमस है। गौड़ एनवाईसी रेजिडेंस न्यूयॉर्क-स्टाइल के अपार्टमेंट्स ऑफर कर रहा है। इस योजना ने अपने प्री-लॉन्च के पहले 48 घंटों में ही 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बुकिंग हासिल की है। तीन गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन के साथ 3,000 से अधिक एप्लिकेशन मिली। इसे RERA से भी अप्रूवल मिला है।
