Get App

गाजियाबाद में 48 घंटे में बिक गए लग्जरी फ्लैट्स! 1200 घरों के लिए मिले 3000 करोड़ रुपये

Luxury Flats in Ghaziabad: गौड़ ग्रुप नोएडा के बाद गाजियबाद में भी 4 कमरों के लग्जरी फ्लैट्स बना रहा है। नोएडा में अपनी हाई प्रोफाइल रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट के लिए के लिए गौड़ ग्रुप फेमस है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 31, 2024 पर 12:53 PM
गाजियाबाद में 48 घंटे में बिक गए लग्जरी फ्लैट्स! 1200 घरों के लिए मिले 3000 करोड़ रुपये
गौड़ ग्रुप नोएडा के बाद गाजियबाद में भी 4 कमरों के लग्जरी फ्लैट्स बना रहा है।

Luxury Flats in Ghaziabad: गौड़ ग्रुप नोएडा के बाद गाजियबाद में भी 4 कमरों के लग्जरी फ्लैट्स बना रहा है। नोएडा में अपनी हाई प्रोफाइल रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट के लिए के लिए गौड़ ग्रुप फेमस है। गौड़ एनवाईसी रेजिडेंस न्यूयॉर्क-स्टाइल के अपार्टमेंट्स ऑफर कर रहा है। इस योजना ने अपने प्री-लॉन्च के पहले 48 घंटों में ही 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बुकिंग हासिल की है। तीन गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन के साथ 3,000 से अधिक एप्लिकेशन मिली। इसे RERA से भी अप्रूवल मिला है।

परियोजना की मुख्य बातें

गाजियाबाद में इस परियोजना के तहत 11.80 एकड़ में फैले 10 टावर बनाए जाएंगे, जिनमें से हर टॉवर 32 मंजिला ऊंचा होगा। यहां करीब 1,200 लग्जरी फ्लैट्स होंगे, जिनमें 4-बेडरूम यूनिट्स और 4-बेडरूम अपार्टमेंट्स के साथ सर्वेंट क्वार्टर भी होंगे। इन घरों की कीमतें 2.5 करोड़ रुपये से शुरू होती हैं। परियोजना में मैडिसन स्क्वायर से प्रेरित एक क्लब हाउस और 118 मीटर लंबा स्विमिंग पूल जैसी बेहतरीन सर्विस भी होंगी।

गाजियाबाद में बढ़ रही है लग्जरी हाउसिंग की मांग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें