Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Scheme: 17 अगस्त को महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन' स्कीम की शुरुआत की गई। इस स्कीम का ऐलान इस साल जून महीने में महाराष्ट्र राज्य के बजट में किया गया था। स्कीम के तहत 21-60 वर्ष की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। 17 अगस्त को महाराष्ट्र सरकार ने जुलाई और अगस्त महीने की ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन’ की किस्त जारी की। स्कीम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुणे से लॉन्च किया।