Get App

Majhi Ladki Bahin Scheme Launched: रक्षाबंधन पर महाराष्ट्र सरकार का तोहफा, माझी लाडकी बहिन स्कीम लॉन्च; किसे मिलेंगे ₹1500 महीना

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Scheme Detail: स्कीम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुणे से लॉन्च किया। अब तक 1.5 करोड़ महिलाओं ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। महाराष्ट्र सरकार के 28 जून को पेश हुए वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई स्कीम्स का ऐलान हुआ था। उनमें से एक मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन स्कीम भी थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 17, 2024 पर 3:59 PM
Majhi Ladki Bahin Scheme Launched: रक्षाबंधन पर महाराष्ट्र सरकार का तोहफा, माझी लाडकी बहिन स्कीम लॉन्च; किसे मिलेंगे ₹1500 महीना
माझी लाडकी बहिन स्कीम को लेकर अधिक जानकारी के लिए महाराष्ट्र सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 181 भी जारी किया है।

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Scheme: 17 अगस्त को महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन' स्कीम की शुरुआत की गई। इस स्कीम का ऐलान इस साल जून महीने में महाराष्ट्र राज्य के बजट में किया गया था। स्कीम के तहत 21-60 वर्ष की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। 17 अगस्त को महाराष्ट्र सरकार ने जुलाई और अगस्त महीने की ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन’ की किस्त जारी की। स्कीम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुणे से लॉन्च किया।

हाल ही में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि इस नई योजना को राज्य में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और अब तक 1.5 करोड़ महिलाओं ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

स्कीम के लिए पात्रता की शर्तें

‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहन’ योजना के तहत 21 से 65 वर्ष की उम्र की ऐसी विवाहित, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाओं को 1500 रुपये महीने की वित्तीय मदद मिलेगी, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं है। पात्र महिलाओं का महाराष्ट्र का स्थायी निवासी होना जरूरी है।इस योजना का बजट 46000 करोड़ रुपये रखा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें