मई महीने में S&P ग्लोबल इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनजर्स इंडेक्स (PMI) में मामूली गिरावट देखने को मिली। यह अप्रैल के 54.7 के मुकाबले 54.6 पर आ गया है। मैन्युफैक्चरिंग PMI का 50 से ऊपर रहना इस बात का संकेत है कि देश में कारोबारी गतिविधियों का विस्तार जारी है। वहीं इसके 50 के नीचे रहने का मतलब है कि कारोबारी गतिविधियों में गिरावट आई है।