शादी और ट्रेडिशनल कपड़ों की दुनिया में ‘मान्यवर’ आज एक ऐसा नाम है, जिस पर हर कोई भरोसा करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ब्रांड की शुरुआत महज 10,000 रुपये से हुई थी? साधारण परिवार से निकले रवि मोदी ने अपनी सोच, साहस और रणनीति से इस छोटे निवेश को अरबों के साम्राज्य में बदल दिया।