Get App

सिर्फ 10,000 रुपये से बना मान्यवर ब्रांड, कभी पिता ने रिजेक्ट कर दिया था आइडिया, आज नेटवर्थ 17000 करोड़ से ज्यादा

शादी और ट्रेडिशनल कपड़ों की दुनिया में ‘मान्यवर’ आज एक ऐसा नाम है, जिस पर हर कोई भरोसा करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ब्रांड की शुरुआत महज 10,000 रुपये से हुई थी? साधारण परिवार से निकले रवि मोदी ने अपनी सोच, साहस और रणनीति से इस छोटे निवेश को अरबों के साम्राज्य में बदल दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 3:35 PM
सिर्फ 10,000 रुपये से बना मान्यवर ब्रांड, कभी पिता ने रिजेक्ट कर दिया था आइडिया, आज नेटवर्थ 17000 करोड़ से ज्यादा
शादी और पारंपरिक कपड़ों की दुनिया में ‘मान्यवर’ आज एक ऐसा नाम है, जिस पर हर कोई भरोसा करता है। (फोटो में - रवि मोदी)

शादी और ट्रेडिशनल कपड़ों की दुनिया में ‘मान्यवर’ आज एक ऐसा नाम है, जिस पर हर कोई भरोसा करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ब्रांड की शुरुआत महज 10,000 रुपये से हुई थी? साधारण परिवार से निकले रवि मोदी ने अपनी सोच, साहस और रणनीति से इस छोटे निवेश को अरबों के साम्राज्य में बदल दिया।

पिता की दुकान से निकली नई सोच

कंपनी के मालिक रवि मोदी कम उम्र में ही अपने पिता की कपड़ों की दुकान पर जाते थे। वहीं से उन्हें कारोबार की बारीकियों की समझ आई। उस दौरान उन्हें एक आइडिया आया, क्यों न दुकान पर कुर्तों की सेल की जाए? लेकिन उनके पिता ने इस बात को नकार दिया।

अलग राह चुनकर बनाई पहचान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें