Get App

मार्केट्स में बढ़ सकती है गिरावट, म्यूचुअल फंड निवेशक इन 4 बातों को हमेशा रखें याद

स्टॉक मार्केट्स में गिरावट का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। 5 अगस्त की बड़ी गिरावट के बाद 6 अगस्त को मार्केट में आई रिकवरी पर निवेशकों ने राहत की सांस लीं। लेकिन, दोपहर आते-आते बाजार के प्रमुख सूचकांक लाल निशान में आ गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 06, 2024 पर 2:53 PM
मार्केट्स में बढ़ सकती है गिरावट, म्यूचुअल फंड निवेशक इन 4 बातों को हमेशा रखें याद
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी म्यूचुअल फंड निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। उन्हें अभी म्यूचुअल फंड्स की यूनिट्स खरीदने या बेचने के बड़े फैसले लेने से बचना चाहिए।

स्टॉक मार्केट्स में 6 अगस्त को पहले अच्छी रिकवरी दिखी। लेकिन, दोपहर बाद बाजार के प्रमुख सूचकांक लाल निशान में आ गए। 5 अगस्त को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 2.5 फीसदी से ज्यादा गिरे थे। इससे पहले 2 अगस्त को भी बाजार में बड़ी गिरावट आई थी। हालांकि, घरेलू बाजार में गिरावट की वजह ग्लोबल मार्केट्स में बिकवाली की वजह से आई है। फिर भी, इस गिरावट ने निवेशकों को डरा दिया है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ धीरज रेल्ली ने कहा कि अमेरिका में रोजगार के खराब आंकड़ों और इकोनॉमी के रिसेशन में जाने के डर से इनवेस्टर्स ने बिकवाली की है। उधर, जापान में ट्रेडर्स के येन में कैरी ट्रेड में पॉजिशन अनवाइंड करने का असर भी फाइनेंशियल मार्केट्स पर पड़ा है। जापान के केंद्रीय बैंक ने इंटरेस्ट रेट बढ़ाया है, जिससे ट्रेडर्स कैरी ट्रेड के अपने सौदे काट रहे हैं। सवाल है कि अभी निवेशकों को क्या करना चाहिए?

बड़े फैसले लेने से बचें

फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी म्यूचुअल फंड निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। उन्हें अभी म्यूचुअल फंड्स की यूनिट्स खरीदने या बेचने के बड़े फैसले लेने से बचना चाहिए। मल्टी आर्क वेल्थ-इपसिलोन मनी ग्रुप के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ आलोक ने कहा कि अगर आगे वैल्यएशन बढ़ती है तो बाजार में आगे और गिरावट दिख सकती है। स्टॉक मार्केट कभी एक दिशा में नहीं चलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें