Maternity Leave Salary: मां बनना हर एक महिला के लिए अलग अहसास है। नोएडा में एक बड़ी कंपनी में काम करने वाली राधिका गोयल पहली बार मां बनी। मां बनने की खुशी के साथ कई सवाल राधिका के मन में आने लगे। उनका पहला सवाल यही था कि उनकी कंपनी उन्हें कितने महीने की मैटरनिटी लीव देगी? दूसरा, मैटरनिटी लीव के दौरान कितनी सैलरी बैंक अकाउंट में आएगी? यहां आपको बता रहे हैं कि मैटरनिटी लीव के दौरान ज्यादतर कंपनी आपको क्या-क्या फायदे देती है और क्या नहीं देती है?
