Get App

MOC कैंसर के इलाज के लिए उत्तर भारत में खोलेगा 18 सेंटर्स, लोगों को काफी कम कीमत में मिलेगा इलाज

बड़े प्राइवेट अस्पतालों में कैंसर का इलाज काफी महंगा है। सरकार अस्पतालों में इलाज सस्ता है, लेकिन वहां भीड़ काफी ज्यादा है। एमओसी का फोकस सस्ता और अच्छी क्वालिटी का इलाज ऑफर करने पर है। अभी कंपनी महाराष्ट्र और गुजरात में अपने सेंटर्स के जरिए सस्ता इलाज उपलब्ध करा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 26, 2025 पर 3:52 PM
MOC कैंसर के इलाज के लिए उत्तर भारत में खोलेगा 18 सेंटर्स, लोगों को काफी कम कीमत में मिलेगा इलाज
अभी एमओसी के महाराष्ट्र और गुजरात में 24 सेंटर्स हैं।

एमओसी कैंसर केयर एंड रिसर्च सेंटर ने उत्तर भारत में 18 नए सेंटर खोलने का प्लान बनाया है। इसके लिए कंपनी एलेवेशन कैपिटल से 1.8 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। एमओसी के प्लान के बारे में मनीकंट्रोल ने उसके को-फाउंडर्स डॉ क्षितिज जोशी और डॉ वशिष्ठ मनियार से बातचीत की। अभी एमओसी के महाराष्ट्र और गुजरात में 24 सेंटर्स हैं। छह महीने पहले उसने तंजानिया में अपना पहला इंटरनेशनल सेंटर ओपन किया है। अब वह दक्षिण अफ्रीका में सेंटर ओपन करने का प्लान बना रहा है।

एमओसी की शुरुआत 2018 में हुई थी

जोशी ने कहा कि MOC की शुरुआत 2018 में हुई थी। ब्रेस्ट कैंसर का सस्ता इलाज ऑफर करना इसका मकसद था। कैंसर के पेशेंट के सामने दो विकल्प होता है। पहला है सरकारी अस्पताल में इलाज कराने का जहां भीड़ काफी ज्यादा है। दूसरा है प्राइवेट अस्पताल जाने का जहां इलाज काफी महंगा है। बड़ी संख्या में कैंसर के मरीजों को ऐसे छोटे हॉस्पिटल में इलाज कराने को मजबूर होना पड़ता है, जिनके इलाज की क्वालिटी खराब है। एमओसी की स्थापना कैंसर के मरीजों को सस्ता और सही इलाज ऑफर करने के लिए हुई थी।

अभी कैंसर का इलाज काफी महंगा है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें