Get App

Mock Drill Today: देशभर में मॉक ड्रिल आज, क्या बैंक और बाजार रहेंगे बंद? जानिए पूरी जानकारी

Mock Drill Today: भारत सरकार ने आज 7 मई को एक राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल आयोजित करने का ऐलान किया है। इस मॉक ड्रिल का मकसद नागरिकों को एयर-रेड सायरन की पहचान, सुरक्षित निकालना यानी इवैक्युएशन प्रोसेस और अन्य इमरजेंसी वाले तरीकों के प्रति जागरूक करना है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 07, 2025 पर 11:41 AM
Mock Drill Today: देशभर में मॉक ड्रिल आज, क्या बैंक और बाजार रहेंगे बंद? जानिए पूरी जानकारी
Mock Drill Today: भारत सरकार ने आज 7 मई को एक राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल आयोजित करने का ऐलान किया है।

Mock Drill Today: भारत सरकार ने आज 7 मई को एक राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल आयोजित करने का ऐलान किया है। इस मॉक ड्रिल का मकसद नागरिकों को एयर-रेड सायरन की पहचान, सुरक्षित निकालना यानी इवैक्युएशन प्रोसेस और अन्य इमरजेंसी वाले तरीकों के प्रति जागरूक करना है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यह अभ्यास सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने के लिए किया जा रहा है।

क्या बैंक आज खुले हैं?

हाल ही में देशभर में सैन्य ऑपरेशन 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत के बाद लोगों के बीच इस बात को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई थी कि मॉक ड्रिल के कारण क्या बैंक और बाजार बंद रहेंगे। हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार बुधवार 7 मई को देशभर में सभी बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे। मॉक ड्रिल आज शाम 4 बजे के बाद कई राज्यों में आयोजित की जाएगी, लेकिन इसका बैंकिंग सर्विस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ग्राहक अपने बैंकिंग ट्रांजेक्शन और कामकाज कर सकते हैं।

मई 2025 में बैंक छुट्टियां

सब समाचार

+ और भी पढ़ें