वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) के लिए बड़े ऐलान किए। इसमें एक ऐलान एमएसएमई के लिए क्रेडिट कार्ड का था। वित्तमंत्री ने कहा कि छोटे उद्यमों को एमएसएमई क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार का यह कदम छोटे उद्यमों के लिए गेम चेंजर साबित होगा। किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर जारी होने वाले इस क्रेडिट कार्ड से छोटे उद्यमों को कर्ज लेने में आसानी होगी।