Get App

किसान क्रेडिट कार्ड की तरह अब छोटे उद्यमों को मिलेगा 'MSME क्रेडिट कार्ड' जानिए इसके फायदें

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि पहले साल 10 लाख एमएसएमई क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे छोटे उद्यमियों को आसानी से कर्ज मिल सकेगा। अभी उन्हें कर्ज लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कर्ज के लिए उन्हें ज्यादा इंटरेस्ट भी चुकाना पड़ता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 05, 2025 पर 1:34 PM
किसान क्रेडिट कार्ड की तरह अब छोटे उद्यमों को मिलेगा 'MSME क्रेडिट कार्ड' जानिए इसके फायदें
हर एमएसएमई क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख रुपये होगी।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) के लिए बड़े ऐलान किए। इसमें एक ऐलान एमएसएमई के लिए क्रेडिट कार्ड का था। वित्तमंत्री ने कहा कि छोटे उद्यमों को एमएसएमई क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार का यह कदम छोटे उद्यमों के लिए गेम चेंजर साबित होगा। किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर जारी होने वाले इस क्रेडिट कार्ड से छोटे उद्यमों को कर्ज लेने में आसानी होगी।

पहले साल 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी होंगे

वित्तमंत्री ने 1 फरवरी को यूनियन बजट में कहा कि माइक्रो एंटरप्राइजेज को 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। हर एमएसएमई क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख रुपये होगी। एमएसएमई सेक्टर से जुड़े लोगों का कहना है कि सरकार के इस कदम से स्मॉल बिजनेसेज को लिक्विडिटी की दिक्कत कुछ हद तक खत्म हो जाएगी। रिसर्जेंट इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योति प्रकाश गाडिया ने इस पहल को उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर्ड माइक्रो एंटरप्राइजेज के लिए गेम चेंजर बताया।

बिजनेस के लिए कर्ज लेने में होगी आसानी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें