Get App

गिरावट के बीच कहां निवेश करने पर मिलेगा शानदार मुनाफा? जानिए एक्सपर्ट्स के जवाब

मल्टी एसेट एलोकेशन फंड मार्केट की स्थितियों के हिसाब से एसेट्स में निवेश करता है। मल्टी-एसेट फंड के लिए इक्विटी, डेट और गोल्ड में कम से कम 10 फीसदी निवेश बनाए रखना अनिवार्य है। इसके अलावा फंड मैनेजर के पास ग्लोबल इक्विटी, एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स (ईटीसीडी), आरईआईटी और इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट में निवेश का भी विकल्प होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 21, 2024 पर 10:00 AM
गिरावट के बीच कहां निवेश करने पर मिलेगा शानदार मुनाफा? जानिए एक्सपर्ट्स के जवाब
मल्टी-एसेट एलोकेशन फंडों का तीन साल में सालाना रिटर्न 21 फीसदी से लेकर 26 फीसदी तक रहा है।

स्टॉक मार्केट में फिलहाल हालात बदलने की उम्मीद नहीं दिख रही। निवेशक शेयरों में निवेश करने से डर रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में तेजी लौटने में थोड़ा समय लग सकता है। ऐसे में निवेशकों के सामने बड़ा सवाल यह है कि उन्हें कहां निवेश करना चाहिए? एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी मल्टी-एसेट फंड में निवेश करना फायदेमंद रहेगा। मल्टी-एसेट फंड की खासियत यह है कि यह मार्केट की स्थितियों के मुताबिक अलग-अलग एसेट्स में निवेश करता है।

मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड का मतलब

मल्टी-एसेट फंड (Multi-Asset Allocation Fund) के लिए इक्विटी, डेट और गोल्ड में कम से कम 10 फीसदी निवेश बनाए रखना अनिवार्य है। इसके अलावा फंड मैनेजर के पास ग्लोबल इक्विटी, एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स (ईटीसीडी), आरईआईटी और इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट में निवेश का भी विकल्प होता है। फंड मैनेजर वैल्यूएशन और अर्निंग्स ग्रोथ के आधार पर यह तय करता है कि उसे कितना पैसा शेयरों में और कितना पैसा दूसरे एसेट्स में डालना है।

मार्केट की स्थितियों के हिसाब से निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें