स्टॉक मार्केट में फिलहाल हालात बदलने की उम्मीद नहीं दिख रही। निवेशक शेयरों में निवेश करने से डर रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में तेजी लौटने में थोड़ा समय लग सकता है। ऐसे में निवेशकों के सामने बड़ा सवाल यह है कि उन्हें कहां निवेश करना चाहिए? एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी मल्टी-एसेट फंड में निवेश करना फायदेमंद रहेगा। मल्टी-एसेट फंड की खासियत यह है कि यह मार्केट की स्थितियों के मुताबिक अलग-अलग एसेट्स में निवेश करता है।