Get App

Multi-Cap vs Flexi-Cap: किसमें करें निवेश, कौन-सा फंड देगा बेहतर रिटर्न? जानिए एक्सपर्ट से

Multi-Cap vs Flexi-Cap: मल्टी-कैप और फ्लेक्सी कैप फंड्स, दोनों में निवेश तेजी से बढ़ रहा है। एक्सपर्ट से जानिए कि दोनों फंड्स में क्या अंतर है और किसमें अधिक रिटर्न मिलने की गुंजाइश रहती है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 7:53 PM
Multi-Cap vs Flexi-Cap: किसमें करें निवेश, कौन-सा फंड देगा बेहतर रिटर्न? जानिए एक्सपर्ट से
फ्लेक्सी-कैप फंड्स ज्यादा लचीलापन देते हैं।

Multi-Cap vs Flexi-Cap: भारतीय निवेशकों के बीच इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में मल्टी कैप (Multi-Cap) और फ्लेक्सी कैप (Flexi-Cap) फंड्स दो अहम विकल्प बनकर उभरे हैं। दोनों स्कीम्स में बीते तीन महीनों के दौरान निवेशकों ने काफी पैसा लगाया है।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के मई 2025 के आंकड़ों के मुताबिक, मल्टी-कैप फंड्स में ₹2,999.29 करोड़ और फ्लेक्सी-कैप फंड्स में ₹3,841.32 करोड़ का नेट इनफ्लो दर्ज किया गया।

आइए समझते हैं कि मल्टी-कैप और फ्लेक्सी-कैप में क्या अंतर है और आपकी निवेश रणनीति के हिसाब से कौन-सा फंड बेहतर रहेगा।

Multi-Cap vs Flexi-Cap: क्या अंतर है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें