रुस-यूक्रेन वार के शुरु होने के बाद पूरी दुनिया के शेयर बाजार बिकवाली के दबाव में नजर आए। इसमें भारतीय बाजार भी शामिल है। जियोपॉलिटिकल तनाव के चलते ग्लोबल बाजार में आए इस दबाव के बावजूद भारतीय बाजार में कुछ ऐसे स्टॉक है जिन्होंने अपने निवेशकों को पिछले 1 महीने के दौरान शानदार रिटर्न दिया है। Chennai Petroleum Corporation का स्टॉक एक ऐसा ही स्टॉक है। यह 2022 का मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है। इस स्टॉक ने 1 महीने में 60 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि इसी अवधि में निफ्टी 8 फीसदी और सेंसेक्स 7.80 फीसदी टूटा है।