102 बच्चों और 578 पोते-पोतियों के बाद युगांडा के आदमी ने खुद को इतने सारे बच्चे पैदा करने वाला गैर जिम्मेदार आदमी बताया है। Musa Hasahya Kasera अब 68 साल के हैं और कहते हैं कि वो अपने बच्चों की ढंग से परवरिश नहीं कर पाए। उन्हें अपने ज्यादातर बच्चों के तो नाम भी याद नहीं रहते हैं। शादी के इतने सालों बाद अब Musa Hasahya Kasera ने ठान लिया कि अब बस बहुत हुआ। भले ही वो खुद किसी भी गर्भ निरोधक तकनीक का प्रयोग ना कर रहे हों लेकिन उन्होंने अपनी 12 पत्नियों को बर्थ कंट्रोल पिल्स देना शुरू कर दिया है।
