Get App

ये हैं गोवा के 5 बेस्ट बीच, सस्ते में घूमने का मन है तो उठाएं इस मौके का फायदा

अगर आप गर्मी की छुट्टी में गोवा में हॉलिडे प्लान कर रहे हैं लेकिन गोवा में कहां घूमे इसे लेकर कन्फ्यूज हैं। तो यहां आपको गोवा के बेस्ट बीच के बारे में बता रहें हैं जो अपनी नाइटलाइफ, वाटर स्पोर्ट, सीफूड और पब्स के लिए फेसम है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 22, 2023 पर 8:59 PM
ये हैं गोवा के 5 बेस्ट बीच, सस्ते में घूमने का मन है तो उठाएं इस मौके का फायदा
अरब सागर के साथ बसा गोवा एक छोटा राज्य है जो देश-विदेश और बॉलीवुड में अपने बीच के लिए फेमस है।

अगर आप गर्मी की छुट्टी में गोवा में हॉलिडे प्लान कर रहे हैं लेकिन गोवा में कहां घूमे इसे लेकर कन्फ्यूज हैं। तो यहां आपको गोवा के बेस्ट बीच के बारे में बता रहें हैं जो अपनी नाइटलाइफ, वाटर स्पोर्ट, सीफूड और पब्स के लिए फेसम है। आइए जानते हैं इन ऑप्शन के बारे में...

गोवा में ये है फेमस

अरब सागर के साथ बसा गोवा एक छोटा राज्य है जो देश-विदेश और बॉलीवुड में अपने बीच के लिए फेमस है। गोवा अपनी नाइट लाइफ, बीच, लैंडस्केप, कसीनो, नाइट क्लब, पब्स, रेस्टोरेंट, वाटर स्पोर्ट और एडवेंचर एक्टिविटी के लिए फेमस है। यहां लाखों की संख्या में टूरिस्ट देश विदेश से आते हैं। यहां स्ट्रीट मार्केट और नाइट मार्केट का भी ऑप्शन है।

ये हैं गोवा के बेस्ट बीच

सब समाचार

+ और भी पढ़ें