अगर आप गर्मी की छुट्टी में गोवा में हॉलिडे प्लान कर रहे हैं लेकिन गोवा में कहां घूमे इसे लेकर कन्फ्यूज हैं। तो यहां आपको गोवा के बेस्ट बीच के बारे में बता रहें हैं जो अपनी नाइटलाइफ, वाटर स्पोर्ट, सीफूड और पब्स के लिए फेसम है। आइए जानते हैं इन ऑप्शन के बारे में...