Get App

म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने 10000 रुपये सिप को 10 साल में 28 लाख बना दिए

SBI Banking & Financial Services स्कीम की शुरुआत 26 फरवरी, 2015 में हुई थी। इस फंड ने पिछले तीन सालों में 15.71 फीसदी रिटर्न दिया है, जो बेंचमार्क के 10.22 फीसदी रिटर्न से काफी ज्यादा है। पिछले साल इस स्कीन ने 14.82 फीसदी रिटर्न दिया है, जो बेंचमार्क के 14.38 फीसदी रिटर्न से ज्यादा है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 04, 2025 पर 5:17 PM
म्यूचुअल फंड की इस स्कीम ने 10000 रुपये सिप को 10 साल में 28 लाख बना दिए
यह फंड बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करता है।

म्यूचुअल फंड की कई स्कीमें हैं, जिन्होंने लंबे समय तक निवेश करने वाले इनवेस्टर्स को मालामाल किए हैं। इनमें एसबीआई म्यूचुअल फंड का एसबीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड शामिल हैं। इस स्कीम के 10 साल पूरे हो गए हैं। शुरुआत से अब तक इस स्कीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस दौरान इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने 14.94 फीसदी और रेगुलेर प्लान ने 13.73 फीसदी रिटर्न दिया है।

2015 में हुई थी इस फंड की शुरुआत

SBI Banking & Financial Services स्कीम की शुरुआत 26 फरवरी, 2015 में हुई थी। इस स्कीम के रिटर्न का अंदाजा आपको इस बात से लग जाएगा कि अगर आपने स्कीम शुरू होने पर इसमें हर महीने 10,000 रुपये का SIP शुरू किया होता तो आज आपका पैसा बढ़कर 27.67 लाख रुपये हो गया होता। यह 15.98 फीसदी सीएजीआर रिटर्न है। एसबीआई म्यूचुअल फंड ने इस बारे में बताया है।

बीते 4 सालों में 14 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें