Get App

सिर्फ 3.6 लाख रुपये का निवेश बना 2.1 करोड़ रुपये, जानिए करोड़पति बनाने वाले ऐसे 8 फंडों के बारे में

म्यूचुअल फंड मार्केट में आज ऐसे 14 स्कीमों हैं, जो 30 साल पुरानी हैं। इनमें से कई स्कीमों ने निवेशकों को करोड़पति बनाया है। आपने अगर 1994 में इनमें हर महीने सिर्फ 1,000 रुपये का निवेश शुरू किया होता तो आज आप करोड़पति हो गए होते

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 21, 2024 पर 5:17 PM
सिर्फ 3.6 लाख रुपये का निवेश बना 2.1 करोड़ रुपये, जानिए करोड़पति बनाने वाले ऐसे 8 फंडों के बारे में
इंडिया में पहली बार 1993 में फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड ने सिप की शुरुआत की थी।

म्यूचुअल फंडों पर निवेशकों का भरोसा बढ़ने की सबसे बड़ी वजह इनका शानदार रिटर्न है। खासकर सिप ने आम निवेशकों को छोटे अमाउंट से निवेश करने की बहुत बड़ी सुविधा दे दी है। इंडिया में पहली बार 1993 में फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड ने सिप की शुरुआत की थी। पहले इस फंड हाउस का नाम कोठारी पायोनियर था। पिछले 30 साल में म्यूचुअल फंड की कई ऐसी स्कीमें हैं, जिन्होंने निवेशकों को करोड़पति बनाया है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

Franklin India Prima Fund

पहले इस फंड का नाम कोठारी पायोनियर प्राइमा था। यह फंड 1 दिसंबर, 1993 को लॉन्च हुआ था। इस मिडकैप फंड का AUM 12,529 करोड़ रुपये है। इसके SIP ने 30 साल में 21.4 फीसदी (XIRR) रिटर्न दिया है। सितंबर 1994 में आपने इस फंड में हर महीने 1000 रुपये का सिप शुरू किया होता तो आज आपका पैसा बढ़कर 2.1 करोड़ रुपये हो गया होता।

Franklin India Flexicap Fund

इस फंड की शुरुआत 29 सितंबर, 1994 को हुई थी। यह फ्लेक्सीकैप फंड है, जिसका AUM 17,417 करोड़ रुपये है। सितंबर 1994 में आपने इस फंड में हर महीने 1000 रुपये का सिप शुरू किया होता तो आज आपका पैसा बढ़कर 1.7 करोड़ रुपये हो गया होता। इसके SIP ने 30 साल में 20.5 फीसदी (XIRR) रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें