म्यूचुअल फंडों पर निवेशकों का भरोसा बढ़ने की सबसे बड़ी वजह इनका शानदार रिटर्न है। खासकर सिप ने आम निवेशकों को छोटे अमाउंट से निवेश करने की बहुत बड़ी सुविधा दे दी है। इंडिया में पहली बार 1993 में फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड ने सिप की शुरुआत की थी। पहले इस फंड हाउस का नाम कोठारी पायोनियर था। पिछले 30 साल में म्यूचुअल फंड की कई ऐसी स्कीमें हैं, जिन्होंने निवेशकों को करोड़पति बनाया है। आइए इनके बारे में जानते हैं।