म्यूचुअल फंड्स खासकर सिप के जरिए निवेश के फायदे अब ज्यादातर लोग समझने लगे हैं। अक्टूबर में विदेशी निवेशकों ने 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के स्टॉक्स इंडियन मार्केट्स में बेचे। लेकिन, बाजार इसलिए ज्यादा नहीं गिरा, क्योंकि घरेलू निवेशकों ने मार्केट में करीब इतना ही निवेश किया। दरअसल, रिटेल इनवेस्टर्स के सिप का पैसा म्यूचुअल फंडों ने शेयर बाजार में लगाया। अब रिटेल इनवेस्टर्स को सिप के बारे में उन बातों को जानने की जरूरत है, जिन पर ध्यान देने से कोई व्यक्ति आसानी से करोड़पति बन सकता है।
