Get App

म्यूचुअल फंड SIP के ये 5 सीक्रेट जान लें तो आपका करोड़पति बनना पक्का है

अक्टूबर में विदेशी निवेशकों ने इंडियन मार्केट्स में बड़ी बिकवाली की है। लेकिन, घरेलू निवेशकों ने करीब उतनी ही खरीदारी कर बाजार को डूबने से बचा लिया। रिटेल इनवेस्टर्स SIP से म्यूचुअल फंड में निवेश के फायदे समझ चुके हैं। अब उन्हें उन बातों को समझने की जरूरत है जो उन्हें करोड़पति बनाने में मदद कर सकती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 4:53 PM
म्यूचुअल फंड SIP के ये 5 सीक्रेट जान लें तो आपका करोड़पति बनना पक्का है
म्यूचुअल फंड की स्कीम में SIP से निवेश करने का सबसे बड़ा लाभ पावर ऑफ कंपाउंडिंग है।

म्यूचुअल फंड्स खासकर सिप के जरिए निवेश के फायदे अब ज्यादातर लोग समझने लगे हैं। अक्टूबर में विदेशी निवेशकों ने 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के स्टॉक्स इंडियन मार्केट्स में बेचे। लेकिन, बाजार इसलिए ज्यादा नहीं गिरा, क्योंकि घरेलू निवेशकों ने मार्केट में करीब इतना ही निवेश किया। दरअसल, रिटेल इनवेस्टर्स के सिप का पैसा म्यूचुअल फंडों ने शेयर बाजार में लगाया। अब रिटेल इनवेस्टर्स को सिप के बारे में उन बातों को जानने की जरूरत है, जिन पर ध्यान देने से कोई व्यक्ति आसानी से करोड़पति बन सकता है।

1. पावर ऑफ कंपाउंडिंग के लाभ के लिए जल्द शुरू करें निवेश

म्यूचुअल फंड की स्कीम में SIP से निवेश करने का सबसे बड़ा लाभ पावर ऑफ कंपाउंडिंग है। आप जितना जल्द निवेश शुरू करेंगे, उतना ज्यादा आपको पावर ऑफ कंपाउंडिंग का लाभ मिलेगा। छोटे अमाउंट के निवेश से भी पावर ऑफ कंपाउंडिंग की बदौलत लंबे समय में बड़ा फंड तैयार हो सकता है।

2. सही फंड का करें चुनाव

आपको यह समझने की जरूरत है कि म्यूचुअल फंड की स्कीमों का प्रदर्शन एक जैसा नहीं होता है। जहां एक तरह ऐसे फंड हैं, जो निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न देते हैं तो दूसरी तरफ ऐसे फंड भी है, जो निवेशकों का पैसा डुबाते हैं। आपको ऐसे फंड का चुनाव करना है, जिसका ट्रैक रिकार्ड अच्छा है। आप थोड़ा रिसर्च कर ऐसे फंडों की लिस्ट तैयार कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें