नया इनकम टैक्स बिल टैक्स रिफॉर्म की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके लागू होने पर 65 साल पुराने इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के नियम और कानून खत्म हो जाएंगे। नए इनकम टैक्स बिल की भाषा काफी आसान है। वाक्य छोटे हैं। उन प्रावधानों को खत्म कर दिया गया है, जिनकी जरूरत अब नही रह गई है। सबसे खास बात यह कि नए बिल में वर्चुअल डिजिटल एसेट की परिभाषा तय की गई है। इससे क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स के नियमों को लेकर असमंजस खत्म हो जाएगा। सरकार ने तीन साल पहले कहा था कि वह वर्चुअल डिजिटल एसेट्स के लिए व्यापक नियम और कानूनों का ऐलान करेगी।