Get App

New Income Tax Bill: नए इनकम टैक्स बिल में सिर्फ 2.5 लाख शब्द, वर्चुअल डिजिटल एसेट की परिभाषा भी तय

टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि नया इनकम टैक्स बिल लागू होने के बाद कंप्लायंस में लोगों को दिलचस्पी बढ़ेगी। अभी लोग इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में दिलचस्पी नहीं दिखाते। इसकी एक बड़ी वजह टैक्स के नियमों की जटिल भाषा है। 150 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले देश में सिर्फ 8 करोड़ लोग इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं। इनमें से भी सिर्फ 3 करोड़ लोग ही टैक्स चुकाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 15, 2025 पर 9:58 AM
New Income Tax Bill: नए इनकम टैक्स बिल में सिर्फ 2.5 लाख शब्द, वर्चुअल डिजिटल एसेट की परिभाषा भी तय
नए इनकम टैक्स बिल में 2.56 लाख शब्द हैं। यह मौजूदा इनकम टैक्स एक्ट से करीब 50 फीसदी कम है। इसमें करीब 5 लाख शब्द हैं।

नया इनकम टैक्स बिल टैक्स रिफॉर्म की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके लागू होने पर 65 साल पुराने इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के नियम और कानून खत्म हो जाएंगे। नए इनकम टैक्स बिल की भाषा काफी आसान है। वाक्य छोटे हैं। उन प्रावधानों को खत्म कर दिया गया है, जिनकी जरूरत अब नही रह गई है। सबसे खास बात यह कि नए बिल में वर्चुअल डिजिटल एसेट की परिभाषा तय की गई है। इससे क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स के नियमों को लेकर असमंजस खत्म हो जाएगा। सरकार ने तीन साल पहले कहा था कि वह वर्चुअल डिजिटल एसेट्स के लिए व्यापक नियम और कानूनों का ऐलान करेगी।

मौजूदा एक्ट के मुकाबले 50 फीसदी कम शब्दों का इस्तेमाल

ग्रांट थॉर्नटन भारत के पार्टनर (ग्लोबल पीपल सॉल्यूशंस लीडर) अखिल चांदना ने कहा, "नए इनकम टैक्स बिल में टैक्स स्लैब को टेबल में पेश किया गया है। डिजिटल कंप्लायंस पर जोर दिया गया है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग, विवादों के समाधान और एसेसमेंट की प्रक्रिया आसान बनाई गई है। इससे टैक्स से जुड़े विवाद के मामलों में कमी आएगी।" नए इनकम टैक्स बिल (New Income Tax Bill) में 2.56 लाख शब्द हैं। यह मौजूदा इनकम टैक्स एक्ट से करीब 50 फीसदी कम है। इसमें करीब 5 लाख शब्द हैं।

टैक्स के नियमों की भाषा आसान बनाने पर फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें