New Rule: आज से यानी 1 सितंबर 2024 से, पर्सनल फाइनेंस से जुड़े कई बड़े बदलाव लागू हो गए हैं। इन बदलावों का असर आपकी जेब पर भी पड़ेगा, इसलिए इनके बारे में जानकारी होना जरूरी है। देश में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो गया है। क्रेडिट कार्ड के नियम, आधार कार्ड अपडेट कराने की डेडलाइन शुरू हो गई है। आइए जानते हैं कि इन बदलावों में क्या-क्या शामिल है।